गौतमबुद्धनगर: साइबर ठगी और मोबाइल स्नैचिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, अवैध चाकू समेत 2 मोबाइल बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और साइबर ठगी की वारदातों में शामिल एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान लोकेश कुमार पुत्र भूरी सिंह, निवासी ग्राम दौलतनगर, थाना अनुपशहर, जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक अवैध चाकू और अवैध ट्रांजेक्शन से जुड़ी दस्तावेजी छायाप्रति बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास बिजली घर के समीप गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से की गई।
शातिर तरीके से करता था ठगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त लोकेश अपने साथी के साथ मिलकर राह चलते लोगों को डराकर उनके बैंक खातों से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करा लेता था। आरोपी हमेशा अपने पास अवैध चाकू रखता था ताकि विरोध करने पर लोगों को धमका सके।
यह भी पता चला कि अभियुक्त पुलिस की निगरानी से बचने के लिए व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करता था ताकि लोकेशन ट्रेस न की जा सके। पकड़े जाने के डर से वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था।
शिक्षित होकर बना अपराधी
26 वर्षीय अभियुक्त लोकेश ने बी.कॉम की पढ़ाई जनपद अलीगढ़ से की है, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने आपराधिक रास्ता चुन लिया। वह एनसीआर क्षेत्र में कई बार स्नैचिंग और ठगी जैसी वारदातें कर चुका है।
आपराधिक इतिहास
थाना फेस-2 पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं —
- मु.अ.सं. 427/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर।
- मु.अ.सं. 526/2025 धारा 66D आईटी एक्ट थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर।
- मु.अ.सं. 529/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर।
पुलिस की बड़ी सफलता
थाना फेस-2 पुलिस टीम के अनुसार, इस गिरफ्तारी से हाल में हुई मोबाइल स्नैचिंग और ऑनलाइन ठगी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस अब लोकेश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है।।
