गौतमबुद्धनगर: चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार, तीन मोबाइल, नकदी और अवैध तमंचा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 27 अक्टूबर 2025। थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन चोरी/स्नैच किए गए मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल, 1500 रुपये नकद और एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्की उर्फ लोकेन्द्र पुत्र गुड्डू उर्फ आकाश, निवासी ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73, थाना सेक्टर-113 नोएडा, मूल निवासी ग्राम ललपुरा, थाना ललपुरा, जिला हमीरपुर (उम्र 23 वर्ष)** के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने मंगल मार्केट, सेक्टर-25 की ओर से घेराबंदी कर दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त पर कई संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे हैं और वह चोरी, स्नैचिंग, अवैध हथियार रखने तथा आबकारी अधिनियम के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
बरामदगी में शामिल वस्तुएं:
- 03 स्नैच किए गए मोबाइल फोन
- ₹1500 नकद (मु0अ0सं0 286/25 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस से सम्बंधित)
- 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
- चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अब तक नोएडा के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना सेक्टर-20, सेक्टर-58, सेक्टर-113, सेक्टर-49, बिसरख और सेक्टर-24 शामिल हैं। इन मामलों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम जैसी गंभीर धाराएँ लगाई गई हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पेशेवर अपराधी है जो नोएडा और आसपास के इलाकों में सक्रिय गैंग से जुड़ा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी से मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है।।
