गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजी का खतरनाक खेल — लड़कियों के सामने फिल्मी स्टाइल में स्टंट दिखाने चला युवक, तेज रफ्तार बोलेरो पलटी; बाल-बाल बचे दर्जनभर छात्र!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजी का खतरनाक खेल — लड़कियों के सामने फिल्मी स्टाइल में स्टंट दिखाने चला युवक, तेज रफ्तार बोलेरो पलटी; बाल-बाल बचे दर्जनभर छात्र!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 16 अक्टूबर 2025। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक खतरनाक सड़क हादसे से उस समय हड़कंप मच गया जब एक बोलेरो सवार युवक ने सड़क पर तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल दी। बताया जा रहा है कि युवक सड़क पर चल रहीं कुछ छात्राओं के सामने फिल्मी अंदाज में स्टंट दिखाने की कोशिश कर रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें बोलेरो के पलटने का खतरनाक पल साफ दिखाई दे रहा है। उस समय सड़क पर करीब दर्जनभर कॉलेज छात्र-छात्राएं मौजूद थे, जो हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नॉलेज पार्क क्षेत्र में इस तरह की स्टंटबाजी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन कुछ युवा सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों से खतरनाक करतब दिखाते नजर आते हैं। पुलिस की रोक-टोक के बावजूद यह लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है।

फिलहाल थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए वाहन चालक की पहचान शुरू कर दी है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना फिर एक बार यह संदेश देती है कि सड़कें स्टंट दिखाने की नहीं, जिम्मेदारी से चलने की जगह हैं।