गौतमबुद्धनगर: दीपावली से पहले गौतमबुद्धनगर में खाद्य सुरक्षा अभियान, 10 नमूने जांच के लिए संग्रहित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 15 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व से पहले जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हुआ। अधिकारियों ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 10 खाद्य व पेय पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दनकौर पनीर भंडार से पनीर, ग्रेटर नोएडा के बाबू रतन मिष्ठान भंडार से कलाकंद, जेवर टोल प्लाजा से मधु डेयरी का दूध, पड़ूंआपुरा आगरा की श्री श्याम डेयरी का पनीर, नोएडा सेक्टर-115 में अस्वच्छ स्थिति में भंडारित 110 किग्रा रसगुल्ला नष्ट कर दिया गया और नमूने लिए गए।
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा की सेरेलेक इंडिया प्रा. लि. से गाय का दूध और घी, चौहान पनीर स्टोर और चौधरी पनीर स्टोर से पनीर के नमूने भी संग्रहित किए गए। कुल 10 नमूनों को अब प्रयोगशाला में भेजकर गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार का अभियान जारी रहेगा ताकि जनपद वासियों को मानकों के अनुरूप सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलते रहें।।