गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

गौतम बुद्ध नगर में पोषण माह 2025 का समापन उत्साहपूर्वक सम्पन्न!!

शेयर करें:

गौतम बुद्ध नगर में पोषण माह 2025 का समापन उत्साहपूर्वक सम्पन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 15 !!अक्टूबर 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के पोषण माह 2025 का समापन समारोह आज परियोजना दनकौर में आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में डॉ. अनंत श्रीवास्तव (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), पूनम (स्माइल फाउंडेशन) और रोहित (लेसीन फाउंडेशन) मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य सेविका ममता तिवारी ने किया। पोषण माह 2025 की थीम “संपूर्ण पोषण, स्वस्थ जीवन की नींव” के तहत महिलाओं, बालिकाओं और परिवारों में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। पोषण पाठशाला में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने व्यंजन प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण और गीत प्रस्तुति के माध्यम से पोषण का महत्व दर्शाया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी ने कहा, “पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, यह जीवन की गुणवत्ता और भविष्य की नींव है। हर परिवार में पोषण के प्रति जागरूकता ही स्वस्थ समाज की आधारशिला बनेगी।”

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पोषण के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा और यह आयोजन जनहित के संदेशों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।।