दीपावली पर 1.86 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी, गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी ने वितरित किए प्रतीकात्मक चेक!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 15 अक्टूबर 2025। दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को बड़ी सौगात मिली। ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी से 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसका लाइव प्रसारण एन.आई.सी. सभागार, ग्रेटर नोएडा में किया गया।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनपद स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित कर योजना का लाभ प्रदान किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने माताओं और बहनों के जीवन में सुख, सम्मान और सुविधा बढ़ाई है। दीपावली पर मिली यह गैस सब्सिडी सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक है।”
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि योजना के तहत अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक प्रथम चरण तथा जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक द्वितीय चरण में निशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के 25 लाभार्थियों को 550.5 रुपए के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 850.5 रुपए है, जिसमें 550.5 रुपए राज्य सरकार और 300 रुपए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाती है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम, आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण एवं लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।।