गौतमबुद्धनगर: मेरठ ज़ोन वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का शानदार समापन — गाज़ियाबाद और मेरठ की टीमों ने मारी बाज़ी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक ::गौतमबुद्धनगर, 15 अक्टूबर 2025। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रिज़र्व पुलिस लाइन्स के खेल मैदान पर मेरठ ज़ोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन हुआ।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे।
सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) के फाइनल में मेरठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बागपत को 2-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) के फाइनल में कमिश्नरेट गाज़ियाबाद ने दमदार खेल दिखाते हुए मेरठ को 3-1 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह (आयोजन सचिव), एसीपी लाइन सुश्री ट्विंकल जैन (सह-आयोजन सचिव), प्रतिसार निरीक्षक श्री सुरेश रॉय एवं श्री कृष्णवीर सिंह, श्री बालियान व श्री विश्वास बंसल (यू.पी. पी.बी.एल.), श्री हरेकृष्ण (प्रबंधक पथिक स्टेडियम) तथा श्री प्रमोद कुमार (महासचिव, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) सहित अनेक अधिकारी एवं अतिथि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का संचालन निरीक्षक सुनील भारद्वाज ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि समापन अवसर पर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।।