गौतमबुद्धनगर: नोएडा में प्रदूषण पर यूपीपीसीबी का बड़ा एक्शन — एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा अथॉरिटी को नोटिस, धूल नियंत्रण के कड़े निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक :: नोएडा, 16 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने सख्त कदम उठाए हैं। नोएडा में निर्माण कार्यों के दौरान पर्यावरणीय मानकों की अनदेखी करने पर बोर्ड ने सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने हाल ही में निरीक्षण के दौरान पाया कि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के समय धूल नियंत्रण के पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे थे। इस पर बोर्ड ने एमिटी प्रशासन को तत्काल वॉटर स्प्रिंक्लिंग करने, निर्माण सामग्री को ढकने और साइट पर ग्रीन बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि धूल का प्रभाव आसपास के क्षेत्रों में न फैले।
इसके अलावा, UPPCB ने नोएडा अथॉरिटी को भी नोटिस भेजते हुए पुस्ता रोड की खराब स्थिति और सड़कों पर उड़ती धूल पर गंभीर चिंता जताई है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि शहर के प्रमुख मार्गों और व्यस्त क्षेत्रों में नियमित वॉटर स्प्रिंक्लिंग कर सड़क की धूल को नियंत्रित किया जाए।
बोर्ड ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन न करने वाले संस्थानों, निर्माण स्थलों और एजेंसियों पर जल्द ही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला थाना सेक्टर-126 क्षेत्र से संबंधित है।
UPPCB अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर पर निगरानी और कड़ी की जाएगी, और नियमों के उल्लंघन पर किसी भी संस्था को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि नोएडा में निर्माण स्थलों और सड़कों पर उड़ती धूल पर कुछ हद तक नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।।