गौतमबुद्धनगर:राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का भव्य समापन — सीडीओ ने कहा “पोषण ही राष्ट्र के भविष्य की नींव”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 16 अक्टूबर 2025।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, गौतम बुद्ध नगर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का समापन समारोह आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “आज का यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज और सशक्त महिला के निर्माण की दिशा में सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह, मिशन शक्ति 5.0 और विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तीनों पहलें एक ही दिशा में अग्रसर हैं — जहाँ पोषण, सशक्तिकरण और विकास समाज के मजबूत स्तंभ बनते हैं।
सीडीओ ने बाल विकास विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे जनजागरूकता अभियानों, रेसिपी प्रतियोगिताओं, मिलेट मेले, अनुप्राशन समारोह और “संतुलित आहार थाली प्रदर्शन” जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान “जनचेतना से जमीनी परिवर्तन” की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि पोषण केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरे परिवार की साझी भूमिका है — “जब पुरुष भी आहार योजना, बच्चों की देखभाल और स्वच्छता के प्रयासों में भागीदार बनेंगे, तभी सच्चा सामाजिक संतुलन संभव होगा।”
समापन समारोह में पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, पांच बच्चों का अनुप्राशन संस्कार, पूर्वशाला शिक्षा प्रदर्शनी, पोषक आहार थाली प्रदर्शन और मोबाइल क्रैश डेमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
सीडीओ डॉ. द्विवेदी ने CSR संस्थाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से कई आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प हुआ है — पोषण वाटिकाओं, डिजिटल वजन मशीनों और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइसों के माध्यम से स्थायी बदलाव की दिशा में कार्य हुआ है।
अपने समापन संदेश में उन्होंने कहा, “पोषण केवल शरीर का नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य का प्रश्न है। जब हर माँ स्वस्थ और हर बच्चा पोषित होगा, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है।”
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कृषि उपनिदेशक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या सोनी, इफ्तिखार अहमद सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, आशा बहनें, पंचायत प्रतिनिधि और छात्राएँ उपस्थित रहीं !!