गांधी-शास्त्री जयंती पर गौतमबुद्धनगर में विचार गोष्ठी, अधिकारियों ने लिया आदर्शों पर चलने का संकल्प!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 02 अक्टूबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट व विकास भवन सभागार में वृहद विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी/एडीएम (भू0अ0) राजेश कुमार सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि “गांधीजी सत्य-अहिंसा के प्रतीक तो शास्त्री जी सादगी और अनुशासन की मिसाल हैं। उनके विचार आज भी राष्ट्र के लिए पथप्रदर्शक हैं।”
इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने विचार साझा किए और सत्य, अहिंसा व सादगी को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एडीएम भू0अ0 बच्चू सिंह, एडीएम न्यायिक भैरपाल सिंह, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में भी विचार गोष्ठी आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि “यदि हम गांधी-शास्त्री के आदर्शों को आचरण में उतार लें, तो समाज और राष्ट्र दोनों में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।”
अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों की प्रेरणा से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।