गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

लोन के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, दो शातिर गिरफ्तार!!

शेयर करें:


लोन के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा, दो शातिर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹50,000 नकद, 20 मोबाइल फोन, 128 एटीएम कार्ड, 77 सिमकार्ड, 9 पासबुक, 5 चैकबुक, 7 क्यूआर कोड, 3 किट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

सोशल मीडिया से जुटाते थे डाटा

अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आधार, पैन, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का डाटा इकट्ठा करते थे। खुद को बैंगलोर की कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को लोन का झांसा देते और दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवाकर रजिस्ट्रेशन फीस, ECS, इंश्योरेंस व GST के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लेते थे।

गिरफ्तार शातिर

  1. फैयाज आलम (22 वर्ष), निवासी सारन, छपरा (बिहार)
  2. आकाश कुमार (21 वर्ष), निवासी सारन, छपरा (बिहार)

दोनों फिलहाल बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर में रह रहे थे।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 414/2025 धारा 319(2)/318(4)/61(2)/317(2)/3(5) बीएनएस व 66(C)/66(D) आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मोबाइल फोन की जांच कर रही है जिसमें सैकड़ों लोगों का डाटा और चैट बरामद हुए हैं।