शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में संदिग्ध मौत, खून के निशान मिले — पुलिस जांच में जुटी!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में संदिग्ध मौत, खून के निशान मिले — पुलिस जांच में जुटी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा के ज़ेटा-1 स्थित Paramount Golforeste सोसाइटी में दशहरे की रात एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के विला नंबर C-436 में रहने वाले आशीष गुप्ता (42 वर्ष) विला के नज़दीक मौजूद फ्लैट नंबर D-502 में मृत अवस्था में पाए गए।

आधी रात को पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुँची। बताया जा रहा है कि शव के आसपास खून के निशान भी पाए गए, जिससे यह मामला और संदिग्ध हो गया है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मृतक की पत्नी दिशा गुप्ता ने बताया कि आशीष की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उल्टी आने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है —
आख़िर जिस फ्लैट में मौत हुई, वह किसका था?
आधी रात को आशीष वहाँ क्या कर रहे थे?
क्या ये महज़ एक हादसा है या किसी साज़िश का परिणाम?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

थाना सूरजपुर पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।