शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

नोएडा : फॉर्च्यूनर सवार दबंग ने सफाईकर्मी को पीटा, पिस्टल लहराकर दी धमकी — वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा!!

शेयर करें:

नोएडा : फॉर्च्यूनर सवार दबंग ने सफाईकर्मी को पीटा, पिस्टल लहराकर दी धमकी — वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा!!

 !!ब्यूरो रिपोर्ट!!

दो टूक :: नोएडा। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फॉर्च्यूनर सवार दबंग युवक ने मामूली सी बात पर सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी की गाड़ी गलती से फॉर्च्यूनर से टच हो गई, जिसके बाद दबंग युवक भड़क उठा और खुलेआम सड़क पर पिस्टल लहराते हुए सफाईकर्मी को धमकाने लगा।

इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में आरोपी युवक सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए पिस्टल दिखाते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे में भी हलचल मचा दी है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। नोएडा पुलिस के अनुसार, संदर्भित प्रकरण में थाना सेक्टर-49 पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की पहचान योगेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस टीमों का गठन कर लिया गया है और शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग युवक अक्सर इलाके में रौब झाड़ता नजर आता है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।।