शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर :मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला पुलिसकर्मियों के लिए ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित!!

शेयर करें:

 गौतमबुद्धनगर :
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला पुलिसकर्मियों के लिए ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 04 अक्टूबर 2025 —
महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, पहचान और उपचार संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षापुलिस उपायुक्त लाइन के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एसीपी महिला सुरक्षा की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों, अन्य महिलाओं एवं उनके परिजनों को ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण, रोकथाम के उपाय, वैक्सीनेशन की जानकारी और समय पर जांच के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में पहचान और उपचार से इन बीमारियों को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आत्म-देखभाल की आदत को प्रोत्साहित करना रहा। उपस्थित महिलाओं ने विशेषज्ञों द्वारा साझा की गई जानकारियों को बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।