शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान — इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी में “पर्सनल सेफ्टी” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित!!

शेयर करें:

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान — इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी में “पर्सनल सेफ्टी” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 04 अक्टूबर 2025

मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद गौतमबुद्धनगर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी, पंचशील कॉलोनी में “पर्सनल सेफ्टी” विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना बिसरख की मिशन शक्ति प्रभारी तरुणा सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार संयम और साहस से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी विस्तार से दी गई।

इस अवसर पर एसआई अजमुद्दीन, कांस्टेबल सुनील व अंजू, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक रिंकी रानी, स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बालिकाओं में आत्मविश्वास, आत्मरक्षा कौशल और सुरक्षा के प्रति सजगता विकसित की जा सके।।