शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर मिशन शक्ति 5.0 के तहत सूरजपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर मिशन शक्ति 5.0 के तहत सूरजपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!


हरिद्वार से सकुशल बरामद की गईं दो नाबालिग लड़कियां, परिजनों को सौंपा गया

दो टूक :: नोएडा।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक और सराहनीय उदाहरण पेश किया है। थाना सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से नाराज़ होकर लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को उत्तराखंड के हरिद्वार से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार, थाना सूरजपुर क्षेत्र में दो बालिकाओं के बिना बताए घर से जाने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोज अभियान शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद दोनों बालिकाओं का सुराग हरिद्वार (उत्तराखंड) में मिला, जहां से उन्हें सकुशल बरामद किया गया।

बरामदगी के बाद मिशन शक्ति टीम ने दोनों बालिकाओं की काउंसलिंग की और उनके परिजनों को भी समझाया-बुझाया। तत्पश्चात दोनों को सुरक्षित रूप से परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, थाना सूरजपुर पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण इस अभियान के उद्देश्यों की सच्ची मिसाल हैं। यह कार्रवाई न केवल महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।।