भंगेल में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे — फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा टल गया। पिलर नंबर 128 के सामने वाली गली में स्थित एक किराए के मकान में गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने के बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया।
यह मकान हरिमोहन व्यास (उम्र लगभग 55 वर्ष) और उनके परिवार का बताया जा रहा है। हादसे के दौरान घर में मौजूद सभी लोग घबरा गए और बचने की कोशिश में पांच लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फेस-2 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव पाया गया है।
स्थानीय पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से अपील की गई है कि गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय सुरक्षा के सभी मानक उपायों का पालन करें ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि आग बुझाने में थोड़ी देर हो जाती तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और स्थानीय लोगों की समझदारी से एक बड़ी जनहानि टल गई।।