शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा से सनसनी: शादीशुदा दरोगा और महिला सिपाही की ‘लव स्टोरी’ का खुलासा, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा से सनसनी: शादीशुदा दरोगा और महिला सिपाही की ‘लव स्टोरी’ का खुलासा, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा में तैनात एक दरोगा और महिला सिपाही की प्रेम कहानी ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। मामला सेक्टर-24 थाने का बताया जा रहा है, जहां दरोगा नीरज सिंह की तैनाती थी। जानकारी के मुताबिक नीरज सिंह पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका एक महिला सिपाही के साथ प्रेम संबंध चल रहा था।

बताया जा रहा है कि दोनों दबिश के बहाने अलग-अलग इलाकों में साथ घूमने निकल जाते थे और कई बार पिकनिक मनाने तक पहुंच जाते थे। यह रिश्ता अब तब सुर्खियों में आया जब दरोगा की पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पत्नी ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीरज सिंह शराब पीकर उससे मारपीट करता है और घर से निकाल देता है।

पत्नी ने बताया कि दरोगा का महिला सिपाही से रिश्ता काफी समय से चल रहा है और दोनों के अश्लील फोटो और चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। यही नहीं, महिला सिपाही ने दरोगा नीरज सिंह के नाम का टैटू भी बनवाया, जिससे दोनों के बीच के रिश्ते की गहराई साफ झलकती है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसे अपने पति और महिला सिपाही दोनों से जान का खतरा है। उसने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, दरोगा नीरज सिंह की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। अब मामला खुलकर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच बिसरख थाना पुलिस कर रही है, जहां दरोगा की पत्नी ने औपचारिक शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस विभाग में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और चैट्स के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं—क्या पुलिस वर्दी में जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी खुद अनुशासन की सीमाएं तोड़ रहे हैं? यह मामला न केवल पुलिस की छवि को धक्का पहुंचा रहा है, बल्कि वर्दी की गरिमा पर भी सवाल उठाता है।