शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली गोल्फ फ़ार्म सोसाइटी में मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों से चार लोग गिरफ्तार!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली गोल्फ फ़ार्म सोसाइटी में मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों पक्षों से चार लोग गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा की पॉश आम्रपाली गोल्फ फ़ार्म सोसाइटी में शुक्रवार देर रात एंट्री को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। सोसाइटी गेट पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ के बीच एक महिला से धक्का-मुक्की होती हुई दिखाई दे रही है।

मामला थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत का है। पुलिस के अनुसार दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को सोसाइटी में रहने वाले अर्जुन पुत्र मुरारी और अभिषेक पुत्र सुनील कुमार, दोनों निवासी आम्रपाली गोल्फ होम्स, अपनी कार से निकास गेट के रास्ते अंदर प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात गार्ड गौतम सिंह पुत्र दशरथ निवासी मंगलपुर, कानपुर देहात और सत्यम शुक्ला पुत्र राम मुरारी शुक्ला निवासी हरदोई ने उन्हें निकास गेट से एंट्री करने से रोका। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है —

  • प्रथम पक्ष से: अर्जुन और अभिषेक
  • द्वितीय पक्ष (गार्ड) से: गौतम सिंह और सत्यम शुक्ला

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

घटना ने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था और गार्डों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। निवासियों का कहना है कि प्रबंधन को ऐसे विवादों से बचने के लिए गेट सिक्योरिटी प्रोटोकॉल और स्टाफ के व्यवहार में सुधार लाना चाहिए।।