नोएडा 🔥 सेक्टर-63 की निजी कंपनी में भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा, 04 अक्टूबर 2025।
नोएडा में एक बार फिर आग ने तबाही मचाई है। बीते 24 घंटों के भीतर यह दूसरा बड़ा अग्निकांड सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ताजा मामला थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत स्थित क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है, जहां शनिवार सुबह अचानक दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से घंटों बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि कंपनी के अंदर रखा भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने कंपनी परिसर को सील कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंपनी में केबल वायर असेंबलिंग का कार्य किया जाता था। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के चलते यह आग भड़क गई होगी। फिलहाल विभाग ने सटीक कारणों की पुष्टि के लिए जांच दल गठित किया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि आस-पास की कई फैक्ट्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने समय रहते क्षेत्र को खाली कराकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
अग्निशमन विभाग ने कहा है कि नोएडा में औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार आग की घटनाएं चिंता का विषय हैं। सभी औद्योगिक इकाइयों को अग्नि सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।।