गौतमबुद्धनगर:: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का सख्त रुख — चार दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम, नहीं तो ऊपर से करवाएंगे FIR दर्ज!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहन चोरी के मामलों और पुलिस की लापरवाही को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सख्त तेवर दिखाए हैं। दनकौर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की एक घटना में पुलिस द्वारा कई दिनों तक एफआईआर दर्ज न करने पर विधायक ने स्वयं मामले का संज्ञान लिया और संबंधित पुलिस अधिकारी को फोन कर चार दिन के भीतर कार्रवाई का अल्टीमेटम दे दिया।
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति अपनी चोरी हुई बाइक की शिकायत दर्ज कराने के लिए कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। आखिरकार उसने मदद के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से संपर्क किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तत्काल पुलिस अधिकारी को फोन किया और सख्त लहजे में कहा— “चार दिन का वक्त दिया है, नहीं तो ऊपर से कार्रवाई कराऊंगा।”
इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग विधायक के इस कड़े मगर न्यायप्रिय रुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि धीरेंद्र सिंह जैसे जनप्रतिनिधि ही जनता की सच्ची आवाज हैं, जो सिर्फ मंचों से भाषण नहीं देते बल्कि जरूरत के वक्त जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं।
विधायक का यह रुख एक बार फिर साबित करता है कि जब जनता की सुनवाई नीचे नहीं होती, तब जनप्रतिनिधियों की सीधी दखल से ही न्याय की उम्मीद जगती है।।