लखनऊ :
रिकवरी एजेंटों पर लूट का आरोप,जांच में जुटी पुलिस।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के पकरी पुल पर गुरुवार सुबह दो बाईकों पर सवार चार एजेंटों ने किस्तें बकाया होने पर एक चारपहिया वाहन सवार को ओवरटेक कर रोक लिया और गाड़ी से उतार उसकी गाड़ी जब्त कर लिए इस दौरान वाहन चालक और एजेंटों के बीच झड़प भी हुआ जिसपर वाहन चालक ने कंट्रोल नंबर पर लूट की सूचना दे दी और थाने पर पहुंच गाड़ी नंबर के आधार पर लूट की शिकायत की है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ अमीनाबाद निवासी सर्वज्ञ सोनकर पुत्र अरविंद सोनकर की माने तो गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी आर्टिका कार से पकरीपुल के रास्ते अपनी निजी कार से जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उसकी कार को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक लिया और असलहे के दम पर उससे एक तोले की चेन,घड़ी और उसकी कार छीनकर ले चले गए जिसकी सूचना उसने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दे आशियाना थाने पर पहुंच बाइक नंबर आधार पर शिकायत की है ।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि कार किस्तें बकाया है जिसपर रिकवरी एजेंटों ने गाड़ी को रोककर जब्त कर लिया है लुट के आरोप की जांच की जा रही है।