गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर:विजेथुआ महोत्सव में नौ दिन वाल्मीकि रामायण कथा सुनायेंगे रामभद्राचार्य।||Sultanpur:Ramabhadracharya will narrate the story of Valmiki Ramayana for nine days during the Vijaythua Festival.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
विजेथुआ महोत्सव में नौ दिन वाल्मीकि रामायण कथा सुनायेंगे रामभद्राचार्य।
10 से 19 अक्टूबर तक चलेगा महोत्सव : ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि'
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के कादीपुर क्षेत्र विजेथुआ महावीरन धाम में दस दिवसीय विजेथुआ महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार दस अक्टूबर से होगी । इस दौरान चित्रकूट तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य नौ दिन तक वाल्मीकि रामायण की कथा सुनायेंगे। 
विस्तार : 
यह जानकारी संयोजक व सत्यपथ फाउंडेशन के संस्थापक विवेक तिवारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या व भंडारा का आयोजन भी किया गया है। पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य दस अक्टूबर से अठारह अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं चार बजे से सात बजे तक वाल्मीकि रामायण पर आधारित कथा सुनायेंगे। कथा का लाइव प्रसारण संस्कार चैनल पर होगा ।
प्रतिदिन रात सात बजे से नौ बजे तक भजन संध्या होगी । जिसमें चर्चित स्थानीय प्रतिभाओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल होंगे। 
पहले दिन दस अक्टूबर को राहुल पाण्डेय रमन व प्राची दूबे, ग्यारह अक्टूबर को आशीष मिश्रा व रामू एंड श्यामू, बारह अक्टूबर को दीनबंधु सिंह व दीपांजलि श्रीवास्तव ,तेरह अक्टूबर को पंकज पांडेय व संदीप उपाध्याय , चौदह अक्टूबर को धर्मेन्द्र तिवारी व राजेश त्रिपाठी रतन , पंद्रह अक्टूबर को विपुल पांडेय व पल्लवी पांडेय ,सोलह अक्टूबर को बृजेश सिंह व अम्बरीष उपाध्याय ,सत्रह अक्टूबर को श्रवण सुल्तानपुरी व सत्यम सिंह, अठारह अक्टूबर को नितिन तिवारी व विक्की अपने भजनों से भक्तों को भक्तिरस से सराबोर करेंगे। अंतिम दिन उन्नीस अक्टूबर को भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के भजनों की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी । 
आयोजक विवेक तिवारी ने बताया कि कथास्थल पर सभी श्रद्धालुओं के प्रसाद व भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन रहेगी ।असहाय श्रद्धालुओं को कथास्थल तक आने-जाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के अनेक कैबिनेट मंत्रियों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।