गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

मऊ :शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी भाई जान गिरफ्तार।।||Mau:Bhai Jaan, accused of sexually exploiting a woman under the pretext of marriage, has been arrested.||

शेयर करें:
मऊ :
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी भाई जान गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज
पुलिस टीम ने शादी झांसा देकर युवती का शोषण करने के मामले फरार चल रहे आरोपी भाई जान को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार अपराध अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एंव मिशन शक्ति 5.0 के अर्न्तगत महिला अपराध में थाना कोपागंज पुलिस टीम बीते 9 अक्टूबर की रात क्षेत्र देखभाल और संदिग्धों चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भदसा मानोपुर तिरहा के पास से मु0अ0स0 0294/25 धारा 69, 351(3),बीएनएस में फरार चल रहे आरोपी प तारिक अजहर पुत्र रफीउल्लाह नि0 भदसामानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
अभियोग का विवरण-
  मु0अ0स0 294/25 धारा 69, 351(3), बीएनएस थाना हलधरपुर जनपद मऊ  ।