लखनऊ :
गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक शातिर अपराधी को गुरुवार गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) श्री निपुण अग्रवाल एवं अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) श्री रल्लापल्ली बसंथ कुमार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त (कृष्णानगर) श्री विकास कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम ने थाना कृष्णानगर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में शामिल 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण -
थाना कृष्णानगर में कुख्यात गैंग लीडर हर्षित सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी 20/18 काशीराम कालोनी सदरौना थाना पारा जनपद लखनऊ मूल पता आई-129 जी0बी0जी0 कालोनी मल्टीस्टोरी आलमबाग लखनऊ व गैंग सदस्य राजू उर्फ राजू कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी- 99/9 सदौना कालोनी काशीराम फेज 2 थाना पारा जनपद लखनऊ मूल निवासी 2/9 आश्रयहीन कालोनी चुन्नूखेड़ा पारा मानकनगर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष विभिन्न प्रकार के अपराध किये जा रहे थे।
इसी संदर्भ में थाना कृष्णानगर पर मु0अ0स0-422/2025, धारा 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर द्वारा की जा रही थी, जिसके दौरान दिनांक 08.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर एटीएस कट से अभियुक्त राजू उर्फ राजू कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
03-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नामः राजू उर्फ राजू कुमार निषाद
पिता का नामः संजय निषाद
वर्तमान पताः 99/9, सदौना कालोनी, काशीराम फेज-2, थाना पारा, जनपद लखनऊ
मूल पताः 2/9, आश्रयहीन कालोनी, चुन्नूखेड़ा पारा, मानकनगर, लखनऊ
उम्र: लगभग 22 वर्ष