रविवार, 5 अक्टूबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे गोली मारकर किशोर की हत्या, एक नामजद के पर केस दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द पंचायत के मजरा बंधुकपुरवा निवासी 15 वर्षीय मंगलदेव पुत्र रामशंकर वर्मा उर्फ रमई की गोली मारकर शनिवार शाम को उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पीड़ित पिता के तहरीर पर एक नामजद व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता रामशंकर वर्मा उर्फ़ रमई ने बताया कि उनका बेटा गांधी चबूतरा के पास एक होटल में काम करता था और शाम को दुकान मालिक उसे घर से बुलाकर होटल पर काम करने के लिए ले गए थे। पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में खरगूपुरपुर थाना क्षेत्र के महादेवा कला निवासी संदीप मिश्रा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने कहा की मामले की जांच पड़ताल चल रही है।