गोण्डा।
शासन के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में नगर में अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैण्डों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, एआरटीओ (प्रशासन) रामचंद्र भारतीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) आनंद कुमार राय तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) द्वारा संयुक्त रूप से गुरु नानक चौराहा एवं सरकारी बस स्टैण्ड क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।
इस अभियान के अंतर्गत इन प्रमुख स्थलों पर अनाधिकृत रूप से खड़े टैक्सी वाहनों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई वाहन बिना अनुमति एवं निर्धारित पार्किंग व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े थे, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि आमजन को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रशासन रामचंद्र भारतीय ने सभी टैक्सी वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि अवैध रूप से वाहन खड़ा करके सवारी बैठाते हुए पाए गए तो टैक्सी वाहन को सीज करते हुए चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ नियमित अभियान जारी रहेगा, यदि अगर अवैध टैक्सी स्टैंड पाया गया तो उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन द्वारा मौके पर खड़े ऐसे वाहनों के विरुद्ध तत्काल चालान की कार्यवाही की गई तथा कुछ वाहनों को सीज भी किया गया। साथ ही टैक्सी/वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित स्थानों पर ही टैक्सी खड़ी करें एवं यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें। इस प्रकार की अव्यवस्था भविष्य में दोहराए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी गई।
नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि नगर में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।