शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: भतीजे ने ईंट मारकर की चाचा की हत्या, थाना दनकौर पुलिस ने वांछित आरोपी को दबोचा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: भतीजे ने ईंट मारकर की चाचा की हत्या, थाना दनकौर पुलिस ने वांछित आरोपी को दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा (गौतमबुद्धनगर), 25 अक्टूबर 2025।
थाना दनकौर पुलिस ने एक चौंकाने वाले पारिवारिक विवाद के मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है।

घटना का विवरण:
20 अक्टूबर को ग्राम मुतैना में 62 वर्षीय सतपाल पुत्र चतर सिंह की सिर पर ईंट लगने से मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि मृतक के अपने ही भतीजे सुभाष पुत्र ऋषिपाल के साथ आपसी विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी सुभाष ने ईंट फेंककर चाचा सतपाल के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में थाना दनकौर पुलिस ने मु0अ0सं0 281/25 धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस की कार्रवाई:
25 अक्टूबर को थाना दनकौर पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी सुभाष पुत्र ऋषिपाल सिंह (उम्र लगभग 31 वर्ष) को मण्डी श्यामनगर नहर किनारे वाली रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली गई।

पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायिक कार्यवाही हेतु कोर्ट भेजा जा रहा है।

📍अभियोग विवरण:
मु0अ0सं0 281/25 धारा 105 बीएनएस
थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।।