गौतमबुद्धनगर:सेक्टर-113 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 25 अक्टूबर 2025। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिद्धार्थ उर्फ पियूष पुत्र सुरजपाल सिंह निवासी ग्राम करावली थाना कुरावली, जिला मैनपुरी (वर्तमान पता ग्राम ममूरा, सेक्टर-66 नोएडा) उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को सेक्टर-71 अंडरपास सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ।
इस संबंध में थाना सेक्टर-113 नोएडा में मु0अ0सं0 446/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।।
