शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर :छठ पूजा महापर्व तैयारियों की नायब तहसीलदार ने घाटों का लिया जाएजा।||Ambedkar Nagar: Deputy Tehsildar inspected the ghats for the preparations of Chhath Puja festival.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
छठ पूजा महापर्व तैयारियों की नायब तहसीलदार ने घाटों का लिया जाएजा।
आस्था से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें"::एसडीएम।
।.पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में नायब तहसीलदार भीटी कौशलकांत मिश्रा,सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक भीटी  अमित कुमार पांडे,खण्ड विकास अधिकारी भीटी हौसला प्रसाद,ऐडियो पंचायत भीटी प्रभात सिंह के नेतृत्व में भीटी तहसील क्षेत्र के छठ महापर्व पूजा से संबंधित सभी घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार घाटों की साफ सफाई,पूजा के लिए स्वच्छ जल एवं रखरखाव सुरक्षा व्यवस्था बुनियादी सुविधाएं पार्किंग और यातायात,शौचालय आकस्मिक परिस्थित के लिए एंबुलेंस आदि की सभी जरूरी तैयारी पर विस्तृत जांच पड़ताल की गई।सभी घाटों पर स्टेपिंग,बैरिकेडिंग प्रकाश,चलते फिरते शौचालय,पार्किंग चेंजिंग रूम टेंट शांतिपूर्ण संचालन के लिए माइक आदि की व्यवस्था के बारे में संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया। नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा ने बताया कि सभी पूजा स्थान घाटों पर साफ सफाई सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं पूजा के 1 दिन पहले शाम को लाइट आदि की व्यवस्था एक्टिवेट कर दी जाएगी,पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।उन्होंने बताया कि बेलघाट पर लगभग चार से पांच हजार श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं,जिनका कोई असुविधा न हो इसके लिए खंड विकास अधिकारी भीटी हौसिला प्रसाद और एडियो पंचायत भीटी प्रभात सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं राजस्व विभाग से भी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की ड्यूटी लगा दी गई है,और उनको जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।