गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखे बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने दिवाली के बाद भी अवैध पटाखों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 21 अक्टूबर 2025 को राशिद कॉलोनी की सर्विस रोड, कस्बा सूरजपुर से तीन व्यक्तियों — नजमू उर्फ नजमूद्दीन पुत्र करमू, वसीम पुत्र शब्बीर और नौसाद पुत्र आजाद अली — को पकड़ा। ये लोग प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री कर रहे थे। मौके से एक प्लास्टिक का कट्टा और एक गत्ते का कार्टन, जिनमें बड़ी मात्रा में पटाखे भरे हुए थे, बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा संख्या 615/2025, धारा 288 बीएनएस व धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
1️⃣ नजमू उर्फ नजमूद्दीन (45 वर्ष) निवासी मदीना मस्जिद के पास, राशिद कॉलोनी, सूरजपुर।
2️⃣ वसीम (34 वर्ष) निवासी मोहल्ला बादशाहनगर, दादरी।
3️⃣ नौसाद (38 वर्ष) निवासी शाहगंज, आगरा (वर्तमान में राशिद कॉलोनी, सूरजपुर में रह रहा था)।
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध पटाखों की बिक्री व भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।
