गौतमबुद्धनगर: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 24 घंटे में आग की 26 घटनाएं, फायर सर्विस ने दिखाई तत्परता!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा/ग्रेटर नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में आग लगने की 26 घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। घर, फ्लैट, दुकानों, फैक्ट्रियों, वाहनों और झोपड़ियों में लगी आग की घटनाओं में पुलिस और फायर सर्विस की तत्पर कार्रवाई ने कई जान-माल को सुरक्षित रखा।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह और सीएफओ श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में फायर स्टेशनों की टीमों ने घटनास्थलों पर तुरंत पहुँचकर आग पर नियंत्रण पाया। प्रमुख फायर स्टेशन फेज-1, फेज-2, फेज-3, ईकोटेक-1, ईकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क, गौर सिटी यूनिट एवं सेक्टर-58 की टीमों ने विशेष सक्रियता दिखाई।
प्रमुख घटनाएं:
- केन्द्रीय विहार, सेक्टर-51, नोएडा: फ्लैट बी-38 में आग और महिला के फंसे होने की सूचना पर फायर यूनिट ने बी.ए. सेट पहनकर जहरीले धुएं में प्रवेश किया और गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकालते हुए आग बुझाई। स्थानीय लोगों ने महिला को बाहर निकाल लिया था।
- कासना, ग्रेटर नोएडा: साइट-5 स्थित गत्ता फैक्ट्री में आग की सूचना पर ईकोटेक-1 और ग्रेटर नोएडा फायर यूनिट ने मिलकर त्वरित कार्रवाई की और आग को नियंत्रित किया।
- सेनेट्री/शोरूम परिसर, साइट-4, कासना: चार फायर यूनिटों ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया और आसपास के भवनों को सुरक्षित रखा।
- आदित्य सेलिब्रिटी होम्स, सेक्टर-76: फ्लैट की बालकनी में लगी आग को स्थानीय लोगों की सहायता से बुझाया गया। रास्ते में अजनारा हेरिटेज सोसायटी में दो अन्य फ्लैटों की आग पर भी फायर यूनिट ने नियंत्रण पाया।
- सेक्टर-6 फैक्ट्री: तीन फायर यूनिटों ने फैक्ट्री की आग को त्वरित कार्रवाई से नियंत्रित किया और अन्य भागों को क्षति से बचाया।
पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर फायर टेंडर और आपात प्रतिक्रिया टीमों का विशेष प्रबंध किया गया था। फायर सर्विस की त्वरित, अनुशासित और साहसिक कार्रवाई ने संभावित बड़ी क्षति और जनहानि को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर सर्विस की तत्परता, साहस और सेवा भावना की प्रशंसा की।।
