अम्बेडकरनगर :
वरिष्ठ पत्रकार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
●संघर्ष,संयम सकारात्मकता मेरी पूंजी : गौतम सिंह।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर में वरिष्ठ पत्रकार गौतम सिंह का जन्मदिन राजधानी सहित पूरे जनपद अंबेडकर नगर में दर्जनों भव्य स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया।
अनादि टीवी न्यूज चैनल के नेशनल हेड के साथ-साथ गौतम सिंह के द्वारा बड़े-बड़े महारथियों की चुनाव रणनीति बनाने का जिम्मा गौतम सिंह के हाथों में रहता है।और उनको सफलता भी प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होती है। गौतम सिंह के द्वारा वरिष्ठ चुनाव रणनीतिकार का कार्य,सोशल मीडिया मैनेजर का कार्य पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक के चुनाव का प्रबंध करने में अपनी एक अलग पहचान पूरे देश भर में छोड़ चुके हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वार रूम में "वोट फॉर काशी कैंपेन" के क्रियान्वयन द्वारा सफलतापूर्वक करके एक नया मुकाम पूर्व में हासिल किया जा चुका है।चाहे "फिल्मटिक्स" मीडिया पत्रिका के संपादक का काम हो, अनादि टीवी न्यूज़ चैनल के नेशनल हेड के रूप में कार्यभार हो चाहे अनादि टीवी डिजिटल का कार्य हो चाहे अनादि टीवी यूपी का कार्य हो सभी में आपके द्वारा महारत हासिल की गई है। बड़े-बड़े चुनाव रणनीतिकारों जिनमें कुछ नाम प्रशांत किशोर जैसे बड़ी हस्ती भी आपसे चुनावी विमर्श किया करते हैं, और आपकी प्रतिक्रिया पर अम्ल होता है। बड़े-बड़े नेताओं का ट्विटर हैंडल (एक्स) तथा सोशल मीडिया का कार्य संभालने वाले वरिष्ठ जन भी इनके परामर्श से उम्मीद रखते हैं।इनके द्वारा सोशल मीडिया पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों आईएएस आईपीएस पीसीएस पीपीएस को भी सोशल मीडिया के बारे में उसकी बारीकियों के बारे में कई बार प्रशिक्षित किया जा चुका है।कार्य कुशलता और सफलता हर व्यक्ति की पहचान और संबंध को बढ़ावा देती है यही कारण है कि जनपद अंबेडकर नगर के वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा गौतम सिंह के सम्मान में शहर के प्रतिष्ठित होटल साईं प्लाजा में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था,जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार हनुमान सिंह अरुणेश प्रताप सिंह,गिरिजेश कुमार सिंह,जिले के युवा हृदय सम्राट भाजपा नेता विवेक नारायण फाउंडेशन,डॉक्टर संतोष कुमार सिंह विपिन सिंह, विपिन सिंह बबलू,पत्रकार ओम कार सिंह उत्सव मिश्रा सहित कई दर्जन गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे सभी ने गौतम सिंह को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की।
