गौतमबुद्धनगर: नोएडा में चलती कार बना कहर: ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, महिला की मौत, बेटा बाल-बाल बचा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। सेक्टर-76 में दर्दनाक हादसा हुआ, जब चलती कार अचानक失 नियंत्रण होकर सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मार गई। इस हादसे में 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 5 साल का बेटा चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया। हादसे के दौरान कार चला रहे 72 वर्षीय बुजुर्ग डॉक्टर को हार्ट अटैक आने की बात सामने आई है।
मृतका की पहचान महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली स्वर्णा भोसले के रूप में हुई है, जो अपने पति रविन्द्र भोसले और बेटे के साथ नोएडा सेक्टर-76 में मजदूरी कर गुज़ारा कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त वह सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
कार चला रहे होम्योपैथिक डॉक्टर सईद जलील असगर नकवी (निवासी सेक्टर-79) को भी दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को या तो हादसे से पहले हार्ट अटैक आया था या हादसे के बाद। फिलहाल डॉक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कार को अनियंत्रित होते और कई वाहनों से टकराते देखा जा सकता है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-113 थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि ड्राइवर को हार्ट अटैक हादसे से पहले आया था या बाद में।
स्थानीय लोग बोले: “महिला अपने बच्चे के साथ सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक कार तेज़ी से आई और टक्कर मार दी। दृश्य इतना भयानक था कि सभी दहशत में आ गए।”
इस दर्दनाक हादसे ने दिवाली के बाद खुशियों के माहौल में मातम छा दिया है ।।
