मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दिवाली की रात दर्दनाक हादसा — स्टील के गिलास में पटाखा फोड़ते वक्त युवक की मौत, धमाके से शरीर छलनी!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दिवाली की रात दर्दनाक हादसा — स्टील के गिलास में पटाखा फोड़ते वक्त युवक की मौत, धमाके से शरीर छलनी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिवाली की रात खुशियां मातम में बदल गईं। थाना-63 क्षेत्र की छिजारसी कॉलोनी में पटाखे जलाते वक्त 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक स्टील के गिलास में बम रखकर फोड़ने का एक्सपेरिमेंट कर रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और गिलास के टुकड़े उड़कर उसके शरीर में जा घुसे। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवा (20) के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि दिवाली की रात शिवा घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान उसने स्टील के गिलास के नीचे पटाखा रखकर जलाया। कुछ ही सेकंड बाद जोरदार धमाका हुआ और गिलास के टुकड़े चारों तरफ फैल गए। टुकड़े युवक के चेहरे, सीने और पेट में जा धंसे, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन तत्काल उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि दिवाली के दौरान इस तरह के खतरनाक प्रयोग जानलेवा साबित हो सकते हैं। लोगों को जागरूक रहने और बच्चों को इस तरह के खतरनाक एक्सपेरिमेंट करने से रोकने की सलाह दी गई है।

पुलिस ने कहा— “अक्सर बच्चे कुछ नया करने की कोशिश में ऐसी खतरनाक हरकतें कर बैठते हैं। यह बेहद जोखिम भरा है और किसी की जान भी ले सकता है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों पर नजर रखें और उन्हें ऐसी चीजें करने से सख्ती से रोकें।”

इस हादसे ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि पटाखों के साथ लापरवाही किसी की जिंदगी छीन सकती है। दिवाली की खुशियों को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से मनाना ही समझदारी है।।