गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-49 में महिला से बदसलूकी, नकाबपोश युवकों ने बीच सड़क पर किया हंगामा, एक गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-49 क्षेत्र से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देर रात नकाबपोश 4-5 युवकों ने एक घर के बाहर लाठी-डंडों से जमकर हंगामा किया और सड़क पर खड़ी एक महिला के साथ अश्लील इशारे करने लगे।
महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही सेक्टर-49 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं नोएडा में महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के सरकारी दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
