गौतमबुद्धनगर: फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन में व्यावसायिक चिकित्सा पर पैनल चर्चा, विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 27 अक्टूबर 2025:
विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन द्वारा “Occupational Therapy in Action” विषय पर एक ज्ञानवर्धक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाल रोग, हड्डी रोग, न्यूरो, वृद्धावस्था और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञ, चिकित्सक, छात्र और अभिभावक शामिल हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. एकता दफ्तरी, निदेशक – त्रिशा न्यूरो डेवलपमेंट क्लिनिक, नोएडा रहीं। उन्होंने व्यावसायिक चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा —
“Occupational Therapists केवल उपचारकर्ता नहीं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता को पुनर्स्थापित करने वाले संवेदनशील मार्गदर्शक हैं।”
फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने कहा कि जब कोई विकार व्यक्ति को उसके काम या दैनिक जीवन से रोकता है, तब व्यावसायिक चिकित्सा (Occupational Therapy) उसकी जड़ तक जाकर समाधान खोजती है।
उन्होंने कहा —
“यह चिकित्सा व्यक्ति की मोटर स्किल्स और दैनिक कार्यों (ADL) में दक्षता बढ़ाकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती है। व्यावसायिक चिकित्सा व्यक्ति को उसकी कमजोरी के बावजूद अपने व्यवसाय और जीवन में सक्षम बनाती है।”
निदेशक डॉ. महिपाल सिंह ने कहा कि व्यावसायिक चिकित्सा पुनर्वास (Rehabilitation) की रीढ़ है। उन्होंने कहा —
“यह चिकित्सा न केवल शरीर बल्कि मन और भावनाओं को भी सशक्त बनाती है। व्यावसायिक चिकित्सक समाज में बदलाव और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं।”
कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर सुरभि जैन, स्पेशल एजुकेटर इलिका रावत, छात्र, अभिभावक और दिव्यांगजन भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का सफल संचालन डॉ. सुष्मिता भाटी (फिजियोथेरेपिस्ट) और प्रशासन प्रमुख श्री कृष्ण यादव ने किया।
इस अवसर का मुख्य उद्देश्य समाज में व्यावसायिक चिकित्सकों की भूमिका को सम्मान देना और उनके योगदान को प्रोत्साहित करना रहा।।
