गौतमबुद्धनगर: पूर्व जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह का भव्य सम्मान समारोह, क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी शुभकामनाएं!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के सौहरखा हरित उपवन में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व जिलाधिकारी एवं आईएएस अधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि ब्रजेश नारायण सिंह का प्रशासनिक कार्यकाल समर्पण, ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर को विकास की नई दिशा दी और जिले को प्रदेश के अग्रणी जनपदों में शामिल किया। क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं, कानून व्यवस्था और जनसुनवाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा—
“आपकी सेवानिवृत्ति के इस महत्वपूर्ण क्षण पर हम आपके अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व को नमन करते हैं। आपने जो विकास की मजबूत नींव रखी है, वह आने वाली पीढ़ियों को दिशा देगी।”
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें इन्द्र सिंह यादव, नब्बू यादव, विक्रांत तोंगड़, डॉ. रंजन तोमर, अनिल भाटी, डॉ. राहुल वर्मा, पहलवान बबीता नागर, पूर्व खेल अधिकारी अनीता नागर, सीताराम यादव, इंद्रजीत पहलवान, डी.पी. चौहान, मनोज चौहान, उदल आर्य, जयवीर प्रधान, अनूप राज सिंह, हरेंद्र प्रधान, सुंदर यादव, अजय यादव, पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल यादव, देवदत्त शर्मा, गिरीश राघव, गरिमा त्रिपाठी, परिवर्तन, जय यादव, रामवीर तंवर, राजेश पहलवान, जतन पहलवान, एम.पी. यादव, बब्लू शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सौहार्द और सम्मान से भरे इस समारोह में क्षेत्रवासियों ने अपने प्रिय अधिकारी के प्रति स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त की।।
