रविवार, 12 अक्टूबर 2025

सपा ने पश्चिमी यूपी में खेला बड़ा दांव, प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट बने मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट से प्रत्याशी!!

शेयर करें:

सपा ने पश्चिमी यूपी में खेला बड़ा दांव, प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट बने मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट से प्रत्याशी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

अधिवक्ता वर्ग और गुर्जर समाज को साधने की रणनीति, पश्चिमी यूपी में पीडीए को नई धार

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरणों को बदलने वाला कदम उठाया है। पार्टी ने विधान परिषद स्नातक चुनाव में मेरठ-सहारनपुर खंड सीट से प्रतिष्ठित अधिवक्ता और गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया है। सपा का यह फैसला न केवल अधिवक्ता वर्ग बल्कि गुर्जर समाज को भी सम्मान देने वाला कदम माना जा रहा है।

पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही प्रमेंद्र भाटी के आवास पर समर्थकों, अधिवक्ताओं और समाज के लोगों की भीड़ जुटी रही। हर कोई उन्हें बधाई देने पहुंच रहा है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही युवाओं और अधिवक्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है।

प्रमेंद्र भाटी ने कहा—

“मुझे प्रत्याशी बनाकर माननीय अखिलेश यादव जी ने जो सम्मान दिया है, वह केवल मेरा नहीं बल्कि अधिवक्ता समाज और गुर्जर समाज का है। मैं इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और सपा की विचारधारा को पश्चिमी यूपी के कोने-कोने तक पहुंचाऊंगा।”

प्रमेंद्र भाटी: संघर्ष से शिखर तक पहुंचने वाले जननेता

प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट का नाम अधिवक्ता समाज में ईमानदारी, संघर्षशीलता और नेतृत्व क्षमता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। वे दूसरी बार गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और पूर्व में दो बार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
अपने सहज, मिलनसार और न्यायप्रिय स्वभाव के कारण वे अधिवक्ता समाज के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं। समाजसेवा और युवाओं के हितों के लिए लगातार सक्रिय रहने के कारण प्रमेंद्र भाटी को एक सशक्त और जमीन से जुड़े नेता के रूप में जाना जाता है।

सपा की रणनीति: एक तीर से कई निशाने

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि समाजवादी पार्टी ने मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट पर अधिवक्ता को प्रत्याशी बनाकर एक साथ कई वर्गों को साधने का प्रयास किया है।
यह सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जनपदों में फैली हुई है, जहां गुर्जर समाज और अधिवक्ताओं की संख्या प्रभावशाली है। ऐसे में प्रमेंद्र भाटी जैसे ऊर्जावान और लोकप्रिय चेहरे को मैदान में उतारना सपा की पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) रणनीति को मजबूती प्रदान करेगा।

सपा का पश्चिमी यूपी में बढ़ता फोकस

विधान परिषद के आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी लगातार रणनीतिक फैसले ले रही है। मेरठ-सहारनपुर शिक्षक खंड से हापुड़ के नितिन तौमर को प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब स्नातक सीट पर प्रमेंद्र भाटी को उतारकर पार्टी ने पश्चिमी यूपी में मुकाबले को रोचक बना दिया है।

प्रमेंद्र भाटी का कहना है—

“प्रदेश में पीडीए की लहर चल रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने समाज को जो सम्मान दिया है, वह हम सबके लिए गर्व की बात है। हमारा समाज इस सम्मान को कभी गिरने नहीं देगा।”

क्यों खास है यह फैसला

  • पहली बार मेरठ-सहारनपुर स्नातक खंड से किसी अधिवक्ता को प्रत्याशी बनाया गया।
  • पश्चिमी यूपी के 9 जिलों में गुर्जर समाज का गहरा प्रभाव।
  • अधिवक्ता वर्ग में प्रमेंद्र भाटी की मजबूत पकड़ और लोकप्रियता।
  • सपा ने पीडीए मिशन को मजबूत करने के लिए समाज और पेशेवर वर्ग दोनों को जोड़ा।