अम्बेडकरनगर :
थाना अध्यक्ष की जनसुनवाई से फरियादी संतुष्ट।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने रविवार को अपने मातहत सभी उपनिरीक्षकों हेड कांस्टेबल पुरुष कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल को ब्रीफ करते हुए कहा कि आगामी दीपावली त्यौहार के मद्दे नजर पूरे थाना क्षेत्र और थाना क्षेत्र मे आस पास असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं। जिसके मद्दे नजर महरुआ पुलिस को समय रहते सजग व एक्टिव रहना है।
उन्होंने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में आप लोग पता करें कि जुआ कहां-कहां होता है? कौन लोग सट्टेबाजी करते हैं? या पैसा लगाने का खेल खेलते हैं?। मोटर चोरी,इंजन चोरी,छोटी-छोटी चोरियां करने वाले चिंदी चोरों पर विशेष नजर बनाएं।गांव के ग्राम प्रधान गणमान्य नागरिकों से संपर्क करके ऐसे चिंदी चोरों को चिन्हित कर मुझे अवगत कराया जाय। उन्होंने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों के मद्दे नजर शांति व्यवस्था व कानून का राज दिखाई देना चाहिए,किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए अपने-अपने हलके और बीट कार्यवाही में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।महिलाओं, बालिकाओं से संबंधित शिकायतों का बहुत ही गंभीरता से निराकरण करने का प्रयास किया जाए।इस दौरान आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका निराकरण करते हुए संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया। थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर की कार्रवाई से फरियादियों में संतुष्टि का भाव दिखा।
