सहारनपुर::चार्ज संभालते ही शेखपुरा प्रभारी नरेंद्र भड़ाना ने तीन बदमाशों को घायल कर किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: सहारनपुर: सहारनपुर के थाना देहात क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण सफलता चौकी प्रभारी शेखपुरा, श्री नरेंद्र भड़ाना और थाना प्रभारी सुबे सिंह की टीम ने हासिल की। नवनियुक्त चौकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना की चौकी संभालते ही त्वरित और साहसी कार्रवाई ने तीन बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया।
घटना शेखपुरा मिनी बाईपास पर हुई, जब पुलिस टीम ने रूट चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी। मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए और पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया। उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन खोखा कारतूस, आठ जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद किए। गिरफ्तार बदमाशों में दो शामली के और एक मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया गया है।
उप निरीक्षक नरेंद्र भड़ाना की बहादुरी और निडरता इस कार्रवाई में साफ दिखाई दी। उनकी तत्परता और अपराधियों पर जबरदस्त नियंत्रण ने स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।
पुलिस प्रशासन ने भी इस साहसिक कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारी जनता के लिए प्रेरणा हैं और अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।।
