नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सेक्टर-7 से शराब तस्कर गिरफ्तार, 107 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद!!
दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 107 टेट्रा पैक देशी शराब (उत्तर प्रदेश मार्का) बरामद किए हैं।
थाना फेस-1 पुलिस को स्थानीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर-7 क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र जगदीश निवासी गांव बैरो, थाना सुपौल, जिला सुपौल (बिहार) वर्तमान पता न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई।
आरोपी से जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 107 टेट्रा पैक देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद हुए। पुलिस के अनुसार यह शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु लाई गई थी।
थाना फेस-1 पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 432/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस शराब की खेप कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने बताया कि दीपावली से पूर्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है, ताकि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।।
