गौतमबुद्धनगर:: दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 550 किलो मिलावटी पनीर नष्ट!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में चल रहा सघन निरीक्षण अभियान
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर। दीपावली पर्व से पूर्व जनपदवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 किलोग्राम मिलावटी/मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त पनीर नष्ट कराया है।
सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस देर रात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र नाथ वर्मा की टीम ने कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा के मेवात जिले के हथीन क्षेत्र स्थित गुरस्कर जंगी मिल्क प्लांट से एनसीआर में मिलावटी पनीर सप्लाई की जा रही है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने वाहन संख्या HR 73B 3222 को पकड़ा, जिसमें करीब 550 किलोग्राम पनीर लदा हुआ था। जांच के दौरान पनीर की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। प्रथम दृष्टया यह मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त प्रतीत हुआ। टीम ने मौके से नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे और शेष पनीर को नोएडा के भंगेल स्थित न्यू गढ़वाल डेयरी पर सुरक्षित रखवाया गया।
आज खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से उक्त 550 किलो पनीर का विनष्टीकरण (नष्ट) कराया। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि दीपावली से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ यह सघन जांच अभियान और तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपदवासियों को मानकों के अनुरूप शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।।
