मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त ने की “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन होगा अवरुद्ध

शेयर करें:
गोण्डा- “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने की। बैठक में जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त ने बैठक में योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है, जिससे न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों से भी राहत मिलेगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में जाकर जनजागरूकता तथा लोगों से समन्वय स्थापित कर योजना में प्रगति लायें। इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत, एसडीओ विद्युत विभाग तथा संबंधित क्षेत्र के वेन्डर संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे तथा सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने हेतु प्रेरित करेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे आमजन को योजना की प्रक्रिया, लाभ एवं अनुदान से संबंधित समुचित जानकारी दें ताकि अधिकतम परिवार इस योजना से जुड़ सकें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जाएगा, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न माध्यमों जैसे ग्राम सभा बैठकों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सामूहिक रूप से समन्वय स्थापित कर योजना को सफलता की दिशा में अग्रसर करें, ताकि जनपद गोण्डा “हर घर सौर ऊर्जा” के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ सके।