मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :छठ महापर्व पर तमसा तट पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर की आराधना।||Ambedkar Nagar:On the occasion of Chhath festival, devotees worshipped the Sun God by offering prayers on the banks of the Tamsa River.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
छठ महापर्व पर तमसा तट पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर की आराधना।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : पावन पवित्र छठ महापर्व के अवसर पर तमसा नदी के शिवाला घाट का वातावरण अलौकिक भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। छठी मैया के जयकारों से आकाश गूंज उठा, और भक्तों की अटूट आस्था ने घाट पर अद्भुत छटा बिखेर दी। मौसम की मार के बावजूद, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जिन्होंने  सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर अपना व्रत पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से खोला।
संरक्षक नीरज अग्रहरि और छठ पूजा समिति अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आराध्या गौतम टीम ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि व्यापारी नेता शुभम अग्रहरि एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अंशुमान सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, माणिकचंद सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष पिमो शत्रुघ्न सोनी, विकाश निषाद, सभासद अजीत निषाद, बेचन पांडे, अनुज सोनकर, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।भाजपा, आरएसएस, व्यापारियों व विभिन्न समितियों के सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर न छोड़ी और प्रसाद वितरण किया।  व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, पंकज हालदार, मनोज पांडे, सोनू गौड़, आशीष सोनी, दिलीप यादव, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद रहे। पूरा घाट भक्ति के पवित्र रस में डूबा हुआ था और 'छठी मैया की जय' के जयघोष से हर तरफ एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हो रहा था।
एडिशनल एसपी श्यामदेव बिंद, उप जिलाधिकारी राहुल गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पांडे सहित पुलिस बल ने घाट पर सुरक्षा और व्यवस्था का संपूर्ण खाका खींचा, जिससे यह पावन पर्व बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सका।