गौतमबुद्धनगर: कासना पुलिस का बड़ा खुलासा — मोबाइल चोरी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 28 मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना कासना पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 28 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार (तमंचा, कारतूस और चाकू) बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को थाना कासना पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत एक पार्क के पास से तीनों अभियुक्तों — इरशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ, दिलशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ और विनीत पुत्र पप्पन — को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 28 मोबाइल फोन, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल (जो थाना सासनी गेट, हाथरस से चोरी की गई थी), एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस .315 बोर और एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि तीनों अभियुक्त लंबे समय से मोबाइल चोरी की वारदातों में लिप्त थे और चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर पैसा कमाते थे। सभी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण —
1️⃣ इरशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ — निवासी थाना कासना, उम्र 21 वर्ष।
2️⃣ दिलशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ — निवासी थाना कासना, उम्र 19 वर्ष।
3️⃣ विनीत पुत्र पप्पन — निवासी थाना कासना, उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी का विवरण —
- 28 चोरी के मोबाइल फोन
- 01 चोरी की मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
- 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
- 01 अवैध चाकू
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कासना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना कासना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।।
