गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

गोण्डा- दीपावली पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विश्व हिन्दू महासंघ ने दुखहरणनाथ मंदिर में चलाया सफाई अभियान

शेयर करें:
गोण्डा- आगामी दीपावली पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुरुवार को नगर के प्रमुख शिव मंदिर दुखहरणनाथ मे विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने परिसर की स्वच्छता हेतु सफाई अभियान चलाया। इसमें पूजा पाठ करने वाले साधू व पुरोहितों ने भी हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान को शुरू करते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि मंदिर परिसर के स्वच्छ रहने से त्योहार में आने वाले भक्तों को पूजा पाठ करने में सुविधा मिलेगी। सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा के साथ उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, हरिमोहन पांडेय, प्रखर श्रीवास्तव, बैद्यनाथ कसौधन एवं महिला विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष छाया मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता पांडेय, जिलामंत्री सिम्मी त्रिवेदी, श्रीमती सीमा बिश्नोई,  प्रिया खन्ना, कालिंदी तिवारी व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।