गौतमबुद्धनगर: मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार — चांदी की सिल्ली, चाकू और मोटरसाइकिल बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 27 अक्टूबर 2025।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करते हुए मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मंदिर से चांदी के आभूषण चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 3.5 किलोग्राम सफेद धातु की सिल्ली, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राजू सिंह उर्फ सोनू पुत्र चतर सिंह निवासी पूर्वी विनोद नगर, दिल्ली (उम्र 42 वर्ष) और सदाशिव पुत्र राजा राम निवासी मोहल्ला फैजगंज, मुरादाबाद (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को वीडियोकॉन चौराहा, सेक्टर-11, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
मुख्य अभियुक्त राजू सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से मंदिरों की रेकी कर वहां से शिवलिंग और मूर्तियों पर लगे चांदी के आभूषण चोरी करता है। करीब 10–12 दिन पहले उसने सेक्टर-12 स्थित एक मंदिर से चांदी के छत्र और आभूषण चुराए थे। चोरी से अर्जित रकम से वह अपने दैनिक खर्च पूरे करता था।
राजू ने स्वीकार किया कि चोरी की रकम से उसने अपनी पत्नी के नाम पर मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसका उपयोग वह चोरी की घटनाओं के दौरान करता था। उसने यह भी बताया कि चोरी का माल वह मुरादाबाद निवासी सदाशिव को गलाने के लिए देता था।
सदाशिव ने भी कबूल किया कि वह सोना-चांदी गलाने का काम करता है और चोरी का माल गलाकर सिल्ली बनाकर राजू को वापस देता था।
बरामदगी का विवरण
- 05 सिल्ली सफेद धातु (करीब 3.5 किलोग्राम)
- 01 अवैध चाकू
- 01 मोटरसाइकिल (DL10AA9570)
अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमे
थाना सेक्टर-24, नोएडा में मु0अ0सं0 448/2025, धारा 305(डी)/317(2)/112(2)/61(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राजू सिंह के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना सेक्टर-24 नोएडा और सेक्टर-11, चंडीगढ़ में दर्ज केस शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा कि अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। चोरी, ठगी और लूट जैसी वारदातों में लिप्त तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत निगरानी और गश्त को और बढ़ाया गया है।
