मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

लखनऊ :होटल मैनेजर ने साथी संग मिल कर अधिवक्ता का चोरी किया था पैसा,हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:Hotel manager arrested for stealing money from lawyer along with his accomplice.||

शेयर करें:
लखनऊ :
होटल मैनेजर ने साथी संग मिल कर अधिवक्ता का चोरी किया था पैसा,हुआ गिरफ्तार।
दो साथियों के साथहोटल मैनेजर  गिरफ्तार,हजारों की नगदी बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र स्थित होटल मे रुके गेस्ट अधिवक्ता की नगदी व समान चोरी करने वाले होटल मैनेजर समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास चोरी के ₹20,500/- नगदी बरामद किया। गिरफ्तार होटल मैनेजर ने गेस्ट अटेंडेंस और एक शातिर चोर के साथ मिलकर गेस्ट का 80 हजार की नगदी चोरी कर लिया था।।
विस्तार
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि होटल नटराज के कमरे चोरी करने वाले तीन युवक दीन दयाल पार्क के पीछे नहरिया पर  आपस में चोरी के पैसों के बंटवारे की बात कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पी.जी.आई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर तीनो की घेराबंदी कर बीते 27 अक्टूम्बर की रात पकड़ लिया गया । जमा तलाशी के दौरान तीनो के पास से चोरी के पैस बरामद हुए है। गिरफ्तार शातिरो का नाम होटल का मैनेजर सरफराज हुसैन,होटल का अटेंडेंट सुरेन्द्र कुमार,और आयुष कुमार जिसके उपर आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है।तीनो ने मिलकर होटल मे रुके अतिथि हाईकोर्ट के अधिवक्ता का 80 हजार नगदी चोरी कर लिया था। तीनो के विरुद्घ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह है पूरा मामला :
बताते चले कि जनपद प्रयागराज के रहने वाले हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता  अंकित शुक्ला अपने पिता प्रभाकान्त शुक्ला का पीजीआई मे इलाज कराने के लिए होटल नटराज पीजीआई लखनऊ मे  ठहरे हुए थे। दिनांक 23/24.10.2025 की रात इलाज कराने के लिए पास मे रखे 80 हजर नगदी होटल के कमरे से चोरी हो गई। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना पीजीआई मे की थी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर होटल मे और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी। फुटेज मे दिखे संदिग्धों को की तलाश शुरु कर दी और मुखबिर की सूचना पर तीनो को हिरासत मे लेकर पूछताछ के दौरान चोरी की नगदी बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया।
जिनका नाम व पता इस प्रकार है आयुष कुमार सिंह, पुत्र पुरूषोत्तम, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम रसूलपुर जहांगीरपुर, पोस्ट बेगरिया, थाना गोसाईगंज, जनपद लखनऊ।
2. होटल का मैनेजर सरफराज हुसैन, पुत्र मोहम्मद आलम रिजवी, उम्र 20 वर्ष, निवासी रसूलपुर सादात, थाना इन्दिरानगर, जनपद लखनऊ।
3. होटल नटराज इन में अटेंडेंट सुरेन्द्र कुमार, पुत्र शीतला प्रसाद, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली का रहने वाला है।
●शातिर चोर आयुष रावत उर्फ आयुष प्रताप सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 545/2025 धारा 305 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना पीजीआई, लखनऊ
2. मु0अ0स0 144/2018 धारा 457/380/411 IPC थाना अलीगंज लखनऊ
3. मु0अ0सं0 163/2018 धारा 380/411/454 भा०द०वि० थाना जानकीपुरम लखनऊ
4. मु0अ0सं0 231/2018 धारा 380/411/454 भा0द0वि0 थाना हसनगंज लखनऊ
5. मु0अ0सं0 503/2018 धारा 380/457/411 भा०द०वि० थाना मड़ियांव लखनऊ
6. मु0अ0सं0 559/2018 धारा 457/380/411 भा०द०वि० थाना गाजीपुर लखनऊ
7. मु0अ0सं0 597/2018 धारा 380/411/457 भा०द०वि० थाना मड़ियांव लखनऊ
8. मु0अ0स0 25/2020 धारा 34/394/397/411 थाना सुशान्त गोल्फसिटी लखनऊ
9. मु0अ0स0 27/2020 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सुशान्त गोल्फसिटी लखनऊ
10. मु0अ0स0 28/2020 धारा 3/25 ARMS ACT थाना सुशान्त गोल्फसिटी लखनऊ
11. मु0अ0स0 29/2020 धारा 41/411 IPC थाना सुशान्त गोल्फसिटी लखनऊ
12. मु0अ0स0 150/2020 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना सुशान्त गोल्फसिटी लखनऊ
13. मु0अ0सं0 205/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना चिनहट लखनऊ
14. मु0अ0सं0 154/2023 धारा 379/411 भा०द०वि० थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ
15. मु0अ0सं0 266/2023 धारा 411 भा०द०वि० थाना मड़ियांव लखनऊ
16 - मु0अ0सं0 208/2023 धारा 379/411/427 भा०द०वि० थाना पीजीआई लखनऊ
होटलों मे बिना सत्यापन के कर्मचारी।
एसजीपीजीआई अस्पताल के आस पास बने गेस्टहाउस व होटलों मे काम करने वाले कर्मचारियों का अधिकतर होटल संचालक सत्यापन कराए बिना रख लेते है। जो उनके संस्थान और गेस्ट के लिए घातक साबित होता है।