मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश — थाना बिसरख पुलिस की बड़ी सफलता!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश — थाना बिसरख पुलिस की बड़ी सफलता!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 28 अक्टूबर 2025।
थाना बिसरख पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिलें तथा दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मुकुल गिरी पुत्र हरिओम गिरी, आकाश पुत्र ध्यान सिंह, और अजीत पुत्र अरविन्द के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी क्षेत्र में लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन्हें JKG सोसाइटी की सर्विस रोड से दबोचा।

अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद की गई मोटरसाइकिलों में नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से चोरी की गई बाइकें शामिल हैं। बरामद बाइकों के रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः UP16CR3941, UP14DX1535, DL6SBD3950, और एक बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल हैं। इसके अतिरिक्त दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 852/2025 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना बिसरख में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

थाना पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।